Wednesday, November 26, 2014

[Hindi Jokes] Shyaris (27.11.14)

 


CHAK DE

======

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है...

क्यूंकि "दोस्तों" के खिलाफ चाल चलना हमे नहीं आता.!🌹🌹🌹

======

छोटे थे तब सब नाम से बुलाते थे ,

बड़े हो गये तो बस काम से बुलाते हें 

======

चंद रुपयों मैं बिकता हैं यहाँ "इंसान का ज़मीर"

कौन कहता हैं मेरे देश मैं महंगाई बहुत हैं...

======

हर चिज "हद " में अच्छी लगती हैं 

पर तुम हो कि "बेहद " अच्छे लगते हौ

======

'दिल' तो सीने में दफ़्न हुआ करता है,
.
शायद इसलिये
.
लोग 'चेहरे' पर फ़िदा हुआ करते हैं

======

 सब्र एक ऐसी सवारी है

जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती

न किसी के क़दमों में और

न किसी की नजरों सें
🌹HAVE A NICE DAY 🌹

======

बहुत सी मिठाइयाँ चखी है मैंने 

पर ख़ुशी के आसुओं का स्वाद सबसे मीठा है

======

आज मैनें......

फिर अहसास लिखे थे....

आज फिर उन्होनें.....

अल्फ़ाज़ ही समझे.....

======

__._,_.___

Posted by: Mahesh Popat <mahesh_popat@ymail.com>
Reply via web post Reply to sender Reply to group Start a New Topic Messages in this topic (1)
To subscribe send email to hindi_jokes-subscribe@yahoogroups.com
To unsbscribe send email to hindi_jokes-unsubscribe@yahoogroups.com

hindi_jokes@yahoogroups.com email here to post your sms,jokes and pictures.

www.facebook.com/ganeshkumble21 Join with us on face book


You are interested to moderate hindi jokes group?
Mail me at ganeshkumble2014@gmail.com

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment